उत्तर प्रदेशधर्मपर्व

श्री रामलीला मंच पर बीती रात्रि नारद मोह व श्री राम जन्म की लीला का मंचन हुआ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) श्री रामलीला मंडल नजीबाबाद द्वारा कार्यक्रम वर्ष 2025 के अंतर्गत रामलीला प्रांगण नजीबाबाद में श्री राम जानकी कला परिषद नजीबाबाद द्वारा 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित रामलीला मंचन के अंतर्गत अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल सीकेआई वाले चंद्रा हाउस मंत्री नरेंद्र कुमार शर्मा देव ज्वैलर्स चौक बाजार नजीबाबाद के नेतृत्व में हरिओम सिंघल के निर्देशन में विभिन्न लीलाएं दिखाई जाएंगी। इसी क्रम में 19 सितंबर बीती रात्रि नारद मोह व राम जन्म की लीला का मंचन श्री राम जानकी कला परिषद नजीबाबाद के कलाकारों द्वारा किया गया ।लीला का शुभारंभ श्री गणेश स्तुति और श्री रामायण जी का पाठ से हुआ। ऋषि नारद जी द्वारा कठोर तपस्या की जा रही थी देवराज इंद्र के आदेश पर कामदेव अप्सराओं को लेकर तपस्या भंग करने के लिए पहुंचे लेकिन नारद जी की तपस्या भंग नहीं कर पाए जिससे नारद जी को अभिमान हो गया कि मेने कामदेव को परास्त किया है इसी के साथ-साथ नारद जी को विवाह का मोह उत्पन्न हो गया था और स्वयंवर में जाने के लिए नारद जी विष्णु जी से उनका रूप मांग रहे थे भगवान श्री विष्णु जी द्वारा नारद जी को वानर का रूप दे दिया गया जिससे स्वयंवर में जाकर नारद जी को हंसी का पात्र बनना पड़ा जिससे नाराज होकर ऋषि नारद जी द्वारा भगवान विष्णु को यह श्राप दिया गया कि आपने मुझे वानर का रूप दिया है यही वानर आपको पृथ्वी लोक पर आपके जन्म लेने पर आपकी सहायता करेगा और जिस तरह में स्त्री के वियोग में दुखी हुआ हूं आप भी पृथ्वी लोक पर स्त्री के वियोग में दुखी होंगे इन्हींश्राप के कारण भगवान श्री विष्णु जी को पृथ्वी लोक पर भगवान श्री राम जी के रूप में जन्म लेकर आना पड़ा रामलीला के मंच पर श्री राम जी के जन्म के साथ-साथ भारत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न के जन्म की भी लीला दिखाई गई सभी दर्शकों ने लीला का आनंद लिया लीला में निम्नलिखित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। श्री गणेश कृष्ण भारद्वाज, ऋषि नारद राजीव मेहरा ,काला देव अभिषेक गुप्ता ,इंद्र बबलू नादान, पवन देव वंश अग्रवाल ,अग्नि देव वंश कुशवाहा ,कामदेव शिवम शर्मा ,अप्सराय डांसर ,दरबारी गण वंश सैनी, सौरभ सैनी ,मयंक सैनी ,दरबान हितेश शर्मा, अनमोल, शिवजी आकाश नामदेव, विष्णु जी शिवम गोयल ,शील निधि प्रमोद सिंगल ,मंत्री विशाल, विश्व मोहिनी मुकुल सैनी, शिवगण नमन गोयल ,शिवगण कार्तिक अग्रवाल ,दशरथ राहुल अग्रवाल रहे। सिंगारी मनोज दिवाकर ,राजीव वर्मा ,कमल कुमार, अनूप शर्मा ,सजल मेहरा ,आकाश नामदेव, सत्येंद्र कुमार ,चंद्रशेखर शर्मा ,अमित यादव ,मास्टर कृष्ण शर्मा ,जयकुमार, प्रभारी वेशभूषा पवन सिंघल ,मनोज शर्मा ,प्रमोद सिंगल ,अभिषेक गुप्ता विद्युत प्रभारी, बबलू नादान संगीत प्रभारी, प्रबंधक अनन्त अग्रवाल , राजीव मेहरा ,विनोद शर्मा ,राहुल अग्रवाल ,राजेंद्र कंणवाल, पवन भारद्वाज, सह निर्देशक गोविंद सिंह ,नमन गोयल ।आपको बता दे हरिओम सिंगल के निर्देशन में श्री रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button