
देहरादून। रविवार मेयर सौरभ थपलियाल ने पार्षद पुष्कर चौहान के साथ एकता विहार, पिथुवाला क्षेत्र में जलभराव एवं नालों की निकासी की व्यवस्था न होने शिकायत मिलने पर मौके का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्रिय जनता की समस्या जानी और उनका जल्द निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महापौर सौरभ थपलियाल ने वार्ड 87 पार्षद पुष्कर सिंह चौहान के साथ निरीक्षण किया इस अवसर पर एकता विहार, काशी विहार के नागरिकों से अपनी कॉलोनियों की समस्याओं से महापौर को अवगत कराया मेयर सौरभ थपलियाल ने कालोनी के नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर क्षेत्र के नालों की निकासी के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए जिससे सहमत हो कर क्षेत्र की जनता ने महापौर का शुक्रिया।
इस अवसर पर काशी विहार विकास समिति और एकता विहार आवास समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।