उत्तराखंडखेलदेहरादून

के.वी. आईएमए और आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीता 7वां एस.डी. जैन मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप

देहरादून। तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने 7वां एस.डी. जैन मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया। पाँच दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में 12-12 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें वुडस्टॉक, इकोल ग्लोबल, वैन्टेज हॉल, एशियन स्कूल, डीआईएस रिवरसाइड, वाइनबर्ग एलेन, ओकग्रोव मसूरी, के.वी. आईएमए, आर्मी पब्लिक स्कूल, और मेज़बान तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल जैसे प्रमुख स्कूल शामिल थे।
सेमीफाइनल चरण में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लड़कों की श्रेणी में तुलाज़ इंटरनेशनल ने के.वी. आईएमए से खेला जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल का मुकाबला ओकग्रोव मसूरी से हुआ। लड़कियों की श्रेणी में टी.सी.वी और वुडस्टॉक आमने-सामने हुए, वहीं दूसरे मैच में के.वी. आईएमए ने शिष्य पब्लिक स्कूल को चुनौती दी।
फाइनल मुकाबले में लड़कियों की श्रेणी में के.वी. आईएमए ने वुडस्टॉक को हराकर खिताब जीता, जबकि लड़कों की श्रेणी में आर्मी पब्लिक स्कूल ने के.वी. आईएमए को पराजित कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। समापन समारोह में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के हेडमास्टर रमन कौशल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किए गए। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल की कोशिकी यादव और के.वी. आईएमए के आदर्श को मिला। उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल की मेहरूनीशा और आर्मी पब्लिक स्कूल के जेसन को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी वुडस्टॉक की आहना प्रसाई रहीं, जबकि सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के अनमोल बने। लड़कियों की श्रेणी में वुडस्टॉक उपविजेता रहा और लड़कों की श्रेणी में के.वी. आईएमए को उपविजेता का स्थान मिला।
रेफरी और अधिकारियों—एस.पी. जोशी, पुष्कर सिंह, सत्यप्रसाद, गोपाल जोशी, अनीश छेत्री और सक्षम काला—को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button