उत्तर प्रदेशपर्व

गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर में 79 वॉ आजादी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बिजनौर – ( नांगल सोती ) 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) चौधरी दिगंबर सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, स्कूल प्रबंधक डालचंद पाल, पूर्व सैनिक दल में सुशील शुक्ला, गंगाधर शर्मा, नरपाल सिंह और नीरज सिंह ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहन किया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने जलियांवाला बाग, ऑपरेशन सिंदूर, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, आनंदीबाई जोशी जैसे नाटक गीत और कविताओं के साथ अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं ताइक्वांडो कोच बृजेश सिंह के नेतृत्व में फिटनेस को लेकर स्कूल में चल रहे ताइक्वांडो का कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष उदयवीर सिंह, मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि चौधरी दिगंबर सिंह, पूर्व सैनिक दल और संजीव पहलवान रहे। गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर के प्रबंधक डालचंद पाल ने कार्यक्रम में कहा आजादी के इस पर्व पर हम सब देश सेवा, समाज सेवा व परिवार सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित बने, महापुरुषों को जाने उनके जीवन परिचय को पढ़ें और उनसे सीखे हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है वह हर क्षेत्र में अपने देश का राष्ट्र का समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में टोटन सिंह वर्तमान सैनिक, प्रधानाचार्य शूरवीर सिंह, सचिन कुमार, पंडित आनंद शर्मा, विपिन कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button