आदर्श नगर चौकी पर तैनात रहे दो दरोगा पहले ही हुए सस्पेंड ,अब तीसरे की कुर्सी पर खतरा ?

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर चौकी इन दिनों चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। चौकी पर तैनात रहे दो दरोगा पहले ही गंभीर आरोपों के चलते सस्पेंड हो चुके हैं, जबकि अब तीसरे दरोगा की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों का दावा है कि उन पर भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, जिससे विभाग में हड़कंप है।स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी पर तैनात अधिकारियों की कार्यप्रणाली लंबे समय से विवादों में रही है। “यहां आम जनता की सुनवाई कम, वसूली और पक्षपात ज़्यादा होता है,” एक व्यापारी ने नाराजगी जताते हुए कहा “जब से चौकी बनी है, अपराध कम होने की बजाय बढ़े हैं।”सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने पोस्ट डालकर मांग की है कि आरोपित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो और चौकी में ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।अब देखना यह है कि क्या तीसरे दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई होती है या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है।