उत्तर प्रदेशसामाजिक
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लोनिवि के प्रमुख सचिव से स्पष्टीकरण मांगा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा नजीबाबाद के जलालाबाद स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 और गढ़मलपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से कराया गया था परंतु विभाग के पास धनराशि होने के बाद भी जीना नहीं बनाया गया है जिस कारण कई लोगों की मृत्यु लाइन क्रॉस में हो चुकी है इस संबंध में खुद रेलवे विभाग ने भी जानकारी दी है उधर शिकायत को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है इस संबंध में आयोग ने उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है ताकि अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित हो सके ।