तिरंगा यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की योजना बैठक संपन्न।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष कमल सैनी की अध्यक्षता एवं महामंत्री सचिन देशवाल के संचालन में संपन्न हुई बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री तरुण राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व की योजना के अनुसार आगामी 10 अगस्त को भागूवाला मंडल के साहनपुर स्थित अमर शहीद स्वर्गीय अमित सिंह की समाधि से भव्य तिरंगा यात्रा साहनपुर में होते हुए भुईयार धर्मशाला पर संपन्न होगी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की गई तिरंगा यात्रा के संयोजक सचिन देशवाल, सह संयोजक डॉ मयंक चौहान तथा नवबहार सिंह की देखरेख में आयोजित की जाएगी इस अवसर पर पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सब तिरंगा यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में अपनी अपनी भूमिका में शीर्ष नेतृत्व के योजना अनुसार कार्य करें ताकि तिरंगा यात्रा व आगामी कार्यक्रम सब कुशल संपन्न हो सके चौधरी ईशम सिंह, अनुज चौधरी, रोहिताश सिंह नरपाल सिंह, नवबहार सिंह, राजकुमार प्रजापति, अरविंद विश्वकर्मा,वरुण कौशिक, कपिल राजपूत, डॉ मयंक चौहान, नीरज कुमार, निखिल कुमार, संजीव राठी आदि उपस्थित रहे।