
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली जिले के पीपलकोटी के पास भनेरपानी में बद्रीनाथ हाईवे सुबह सात बजे बाधित हो गया था, दोपहर तक भी हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों को पीपलकोटी, पाखी, टंगड़ी, ज्योर्तिमठ, चमोली, छिनका में रोका गया है।
हाईवे के दोनों और करीब 1000 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने का काम जारी है। जेसीबी और पोकलेन मशीन की सहायता से हाईवे को खोला जा रहा है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे शाम तक सुचारू हो पाएगा। इधर, हाईवे को ना खुलता देख कई तीर्थ यात्री पीपल कोटी से वापस जाने लगे हैं।
चमोली पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-07) पर पीपलकोटी के पास लगभग 30 मीटर सड़क वॉशआउट हो गई है। मार्ग को खोलने का कार्य लगातार जारी है, लेकिन लगातार हो रहे पत्थर गिराव के कारण मार्ग बहाली कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज मार्ग खुलने की संभावना अत्यंत कम है।
चमोली पुलिस द्वारा लगातार यात्रियों को अनाउंसमेंट के माध्यम से नजदीकी होटल/धर्मशालाओं में सुरक्षित रुकने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया धैर्य बनाए रखें और हमारी अपील का पालन करें। मार्ग खुलने की स्थिति में शीघ्र अपडेट साझा किया जाएगा।