बौद्धों के पवित्र स्थल एवं मंगल दिन विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन।

बिजनौर – ( नहटौर ) रविवार 3 अगस्त 2025 को दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में वर्षावास धम्म प्रवचन मालिका -2025 के आयोजन के क्रम में अंबेडकर धर्मशाला ग्राम रुखडियों, नहटौर में “बौद्धों पवित्र तीर्थ स्थल एवं मंगल दिन” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध , संत शिरोमणि गुरु रविदास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर नमस्कार, त्रिशरण, पंचशील के साथ बुद्ध वंदना भंते संघरत्न द्वारा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम रुखडियों, नहटौर निवासी बौद्धाचार्य बल्लू सिंह ने की तथा संचालन बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध ने किया।इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती ने बौद्धों के पवित्र तीर्थ स्थल एवं मंगल दिन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ गौतम का लुंबिनी में जन्म, ज्ञान की प्राप्ति बौद्ध गया में, सारनाथ में पंचवर्गीय भिकुओ धम्म का उपदेश दिया । भगवान बुद्ध ने पच्चीस वर्षोवास श्रावस्ती में सम्पन्न किये, कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ। ये बौद्धों के महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थस्थल है देश में इन पवित्र स्थलों का इसलिए महत्व है क्योंकि पूरे संसार से लोग इन स्थलों का दर्शन और नमन करने आते हैं वैशाख पूर्णिमा, आश्विन पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा एवं 14 अप्रैल आदि पवित्र दिन है।इस मंगल अवसर पर अतर सिंह, योगेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, अंकित कुमार, ओमवती,पूजा देवी , रमन कुमार ,मनोज कुमार हिटलर, हरपाल दास शास्त्री, नंदकिशोर, मानसिंह अशोक, राजकुमार, धर्मपाल सिंह, रणवीर सिंह, सतपाल सिंह, दिलीप कुमार ,शिवकुमार, ऋषा बौद्ध, दीपिका सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं ने भाग लिया।