स्वच्छता जिस पर हमारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य टिका हैं – शाश्वत धीमान।

बिजनौर – ( मंडावली ) स्वच्छता जिस पर हमारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य टिका हैं। स्वच्छता यदि चारों ओर रहे तो इसके लिए जरूरी है वेस्ट मैनेजमेंट यानी उपयोग रहित वस्तुओं को खुले में ना फेंके । समाज की इस समस्या को हल कर रहे हैं शाश्वत धीमान जो गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरचंदपुर में कक्षा सात में पढ़ते हैं शाश्वत जो वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर खुले में फेक मुक्त अभियान चला रहे हैं अभियान के अंतर्गत दुकानों स्कूल कॉलेज यहां तक की घर-घर जाकर बच्चों युवाओं सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हैं कि आप उपयोग रहित वस्तुओं जैसे खाली बोतल, पाउच, रैपर, पैन ,पॉलिथीन आदि इनको खुले में ना फेंकें ,निर्धारित स्थान या डस्टबिन में ही इनको डालें स्वच्छ जल भी फेंकें नहीं सिंचाई आदि में उपयोग करें इस अभियान की सफलता के कारण शाश्वत धीमान को जिलाधिकारी ,जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री राजभूषण चौधरी, भारत सेवा रत्न, जन सेवक सम्मान, सोशल एक्टिविस्ट, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है इनके द्वारा अब तक लगभग 6000 से अधिक लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट की शपथ दिलाई जा चुकी है इनका अभियान जारी रहेगा जब तक भारत का हर नागरिक हर घर जागरूक न हो जाए शाश्वत ने देशवासियों से निवेदन किया है सभी खुले में फेक मुक्त अभियान का हिस्सा बने घर ऑफिस सड़कों पर खुले में उपयोग रहित वस्तुओं को ना फेंकें डस्टबिन आदत में लायें ।