उत्तराखंडदेहरादून

रॉटविलर कुत्तों का महिला पर हमला, मालिक गिरफ्तार

बिना लाइसेंस पाल रखे थे खतरनाक नस्ल के कुत्ते
देहरादून:- किशनपुर क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना में रॉटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल महिला कौशल्या देवी (निवासी किशनपुर) का इलाज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को कुत्तों के मालिक नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, पहले मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि कुत्तों का असली मालिक नफीस है, जो किशनपुर में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग करता है और सहसपुर में उसका एक फार्म हाउस भी है। जानकारी के मुताबिक, नफीस ने ये कुत्ते तीन साल पहले जैद से खरीदे थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि नफीस के पास नगर निगम से जारी कुत्ते पालने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने उसके खिलाफ बिना अनुमति खतरनाक पशु पालने और लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसी घटनाओं की सूचना डायल 112 या नगर निगम को दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पालतू जानवरों की वजह से किसी को खतरा होने पर संबंधित मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 291 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को किशनपुर क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर बताया कि कुत्तों के मालिक से पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन उसने लोगों को धमकाकर चुप करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही कुत्ते पहले भी कई बार हमलावर हो चुके हैं। लोगों ने कुत्तों के मालिक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button