
Rishikesh: शहर में RPS SCHOOL के निकट शगुन वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में सारा सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही Rishikesh से दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग को देखने के बाद नरेंद्रनगर और हरिद्वार से पांच दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने बमुशक्लि आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह Rishikesh Shagun Wedding Point में आग लग गई.। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। फायर विभाग ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल नुकसान की कीमत लाखों रुपए में बताई गई है। बताया जा रहा है कि जब लोगों ने शगुन प्लाजा वेडिंग पॉइंट में आग की लपटें उठती हुई देखी। आग लगी देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में दो छोटे लोडर, एक पिकअप वाहन, एक कार और एक मोटरसाइकिल जली है। इसके अलावा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।