उत्तर प्रदेशसामाजिक
विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन।

बिजनौर – जिलेभर के खाद, बीज, दवाई विक्रेता मंगलवार को एक बैंक्वेट हॉल में एकत्र हुए। यहां से वह उत्पीड़न के खिलाफ व अपनी मांगों के हक में प्रदर्शन करते हुए नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। बाद में खाद बीज एवं दवाई विक्रेता संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।प्रदर्शन सभा में महामंत्री मुनीश त्यागी ने कहा कि उर्वरक निर्माता कंपनियों द्वारा यूरिया 242 से लेकर 246 तक होलसेलर को बिल किया जा रहा है। इस पर केवल 4 से 5 रुपये ही भाड़ा दिया जा रहा है। जबकि भाड़ा 25 से 30 रुपये तक आ रहा है। लोडिंग का भी दस रुपये लग रहा है। कहा कि भारत सरकार के नियमों के अनुसार सभी खाद रिटेलर के गोदाम तक एफओआर सुविधा के तहत पहुंचाने चाहिए।