डांटने पर जहर खाकर दी जान।

बिजनौर – ( शेरकोट ) मोहल्ला नायक सराय में 24 वर्षीय युवक कमल ने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि कमल नशे का आदी था। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद घर नशे की हालत में आया था। जिस पर परिजनों ने उसे डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर कमल ने विषैला पदार्थ खा लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। धामपुर में उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अफजलगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी।