गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत दिलाने हेतु ठंडा मीठा शर्बत पिलाया।

बिजनौर – भीषण गर्मी जिन सब को सर्वाधिक प्रभावित करती है, वो है हमारे वरिष्ठ नागरिक अर्थात बुजुर्ग, चिकित्सक भी बच्चो के साथ साथ बुजुर्गो को भी गर्मी के सीजन में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह देते है। ऐसे में अगर खुद वरिष्ठ नागरिक दूसरो को गर्मी के मौसम में गर्मी से राहत दिलाने हेतु ठंडा मीठा शर्बत पिलाऐ तो आपको उनके जज्बे को प्रणाम करना चाहिए। इसी क्रम में आज वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई बिजनौर द्वारा सिविल लाइन्स में न्यू शिवाशीष मेडिकोज के निकट भयंकर गर्मी में राहगीरो को गर्मी से राहत पहुचानें हेतु आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता तथा लेखा सिंह सेवानिवृत्त जिला जज के संचालन में परिषद के सदस्यों मुकेश भाटिया, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, श्रीमती हीरा देवी, बी आर मेहरा, सोम प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुशीला देवी ने सभी आते जाते राहगीरों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाया। न्यू शिवाशीष मेडिकोज के स्वामी संजीव कुमार शर्मा ने परिषद के कार्य में पूर्ण सहयोग किया। इस कार्यक्रम में लगभग 6000 राहगीरो द्वारा शर्बत ग्रहण किया गया। इस कार्य में लाखन, दिनेश चन्द्र शर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, संजीव नंदा, सार्थक शर्मा, अविरल शर्मा, सौम्या शर्मा, श्रीमती धारा शर्मा, प्रयांशु, जितेन्द्र, बलवीर सिंह, कौशल कुमार वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।