देहरादून। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंची जहां उन्होंने आगामी 29 दिसम्बर को होने जा रहे राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।मंत्री रेखा आर्या ने सभी अधिकारियों को होने जा रहे राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक, खिलाड़ी सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे ऐसे में आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट , संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल,उपनिदेशक शक्ति सिंह, प्रधानाचार्य श्री ममगाईं सहित अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।