जिलाधिकारी का दौरा दिखी नाराज।

बिजनौर – जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दोपहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पॉलिटेक्निक, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय तथा दुष्यंत पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को बीएसए कार्यालय में कमरों में मकड़ी के जाले, जर्जर फर्श और गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने बीएसए को कार्यालय में साफ सफाई तुरंत कराने, जर्जर फर्श को सही कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने बीएसए कार्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 5 युवा लाइब्रेरी में अध्ययन करते मिले। पुस्तकालय में बैठने की अपेक्षित जगह न होने के कारण उन्होंने बीएसए से अनावश्यक अलमारी, पुस्तकों को हटाने के लिए कहा। ताकि उसके स्थान पर बैठने की व्यवस्था हो सके। डीएम ने लाइब्रेरी में पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। बीएसए कार्यालय में खाली कमरे को अतिरिक्त लाइब्रेरी कक्ष के रूप में नियोजित करने के लिए कहा।इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। सत्र पूरा होने के कारण कॉलेज में विद्यार्थी नहीं मिले। सभी व्यवस्थाएं कंप्यूटर कक्ष, कार्यशाला आदि सुव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए योगेंद्र सिंह, डीआईओएस जयकरण यादव, नायब तहसीलदार मुहम्मद फैसल आदि उपस्थित रहे।



