बिजनौर इंटर कॉलेज में देर तक चला हंगामा।

बिजनौर – समिति की विशेष बैठक आऊंगा मैं की भेंट चढ़ गई। शिक्षकों ने बिजनौर इंटर कॉलेज में समिति की बैठक नहीं होने दी। शिक्षकों ने समिति मुख्यालय के बजाए नूरपुर ले जाने का आरोप लगाते हुए कुर्सी फेंकी और समिति का बैनर उतार दिया। हंगामे को देखकर समिति सभापति अपने साथियों के साथ खिसक गए। शिक्षकों ने संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर मामला शासन में उठाने और बोर्ड को भंग करने के लिए आंदोलन करने को कहा है। रविवार को जिला परिषद वेतनभोगी अध्यापक सहकारी समिति की विशेष बैठक बिजनौर इंटर कालेज में प्रस्तावित थी। इस समिति में बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 2500 शिक्षक सदस्य हैं। बैठक के लिए बिजनौर इंटर कालेज के हाल में कुर्सी और बैनर लगा दिया गया था। बैठक शुरू होने से पहले ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष रुचिता सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने सुधा राज संचालक आदेश पाल ,रामावतार सिंह ने हंगामा करते हुए कुर्सी उठाकर फेंक दीं और बैनर उतार दिया। शिक्षकों ने बताया कि समिति दो करोड़ रुपये के लाभ में चल रही है। शिक्षकों का आरोप है कि करीब ढाई हजार शिक्षण समिति के सदस्य हैं जिन्हें बैठक में बुलाया जाना था पर समिति के सदस्य को उचित माध्यम से विशेष बैठक की सूचना नहीं दी। आरोप लगाया कि समिति सभापति सुधीर यादव व सचिव गुप चुप तरीके से एजेंडा पास कर समिति का जिला मुख्यालय से कार्यालय नूरपुर ले जाने की मंशा से काम कर रहे हैं। इस बैठक के लिए किसी को सूचना भी नहीं दी गई। हंगामा के दौरान कई शिक्षिकाओं ने बोर्ड के चोर चोर होने के नारे लगाए। समिति सभापति सुधीर यादव इस बीच मंच पर भी आए । पर शिक्षकों का जोरदार हंगामा देखकर वे अपने साथियों के साथ खिसक गए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिक्षक इस समिति से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेते हैं। शिक्षकों ने ही इसे दो करोड़ के लाभ में पहुंचाया है। बोर्ड के कुछ सदस्य इस कमाई का बंदरबांट करना चाहते हैं। उत्तर प्रेदशीय प्रथमोक शिक्षक संघ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से जमा हुई रकम का किसी सूरत में दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षकों ने तय किया कि संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर जिला परिषद वेतन भोगी अध्यापक सहकारी समिति को बचाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर भव्य भवन निर्माण भी कराया जाएगा। वरिष्ठ शिक्षक नेता दुष्यंत कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में शिक्षकों की संपत्ति को खुर्द बुद्ध नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों द्वारा दिखाई साहस की चढ़ाना की तथा संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान इस दौरान ब्लॉक आकु के संचालक राम अवतार सिंह किरतपुर के संचालक आदेश पाल सिंह, नजीबाबाद के नाजिर हुसैन, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, दुष्यंत कुमार, रूपेश चौधरी, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष रुचिता सिंह, मंत्री वर्षा पवार, रोशन लाल ,गर्वित चौधरी ,पूर्व संचालक रोहतास सिंह मोहम्मद तारिक अलीम, जयदीप मलिक, अरुण कुमार, सौरभ चौधरी,भूपेश त्यागी, राजीव चौधरी बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। दूसरी ओर सभापति पक्ष के शिक्षकों द्वारा नूरपुर रोड स्थित गहलोत कॉलेज मैं बैठक की गई है।