प्रशासन ने असहाय लोगों को बांटे कम्बल
छुटमलपुर : सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चलाये गये ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में जन शिकायतो का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान असहाय लोगो को कम्बल भी वितरित किये गये।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नआत के आदेशों के चलते 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे गांवो में कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बुधवार को हरोडा सीएचसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने जनशिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम मे एसडीएम ने खतौनी पढ़कर अविवादित भूमि के नामांतरण के निस्तारण किये। वही कार्यक्रम में असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर बीडीओ नीरू मलिक, तहसीलदार विपिन द्विवेदी, नायाब तहसीलदार नीतिन कुमार, थानाध्यक्ष सुनील नेगी, आपूर्ति विभाग से आँचल, बाल विकास अधिकारी अमिता शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी शरद गुप्ता, शेखर नाथ, अश्वनी कुमार, कंवरपाल, मंजू, राजेश चौहान, रामकुमार, हेमंत, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : मौ.खालिद शर्फी/सोनू राणा