ग्राम पूरनपुर में महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के तत्वाधान में ग्राम पूरनपुर गढ़ी के गुरु रविदास मंदिर परिसर में महिला जागरूकता मिशन से जुड़ी महिलाओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर महिला जागरूकता मिशन की संयोजक अंजूषा सिंह ने कहा कि आज हमें जागरूक और सजक होकर की अपने अधिकारो को जानने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला दिवस जो महान कवयित्री, समाज सेविका, और स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू की जयंती के रूप में मनाते है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी शक्ति, साहस, और एकता को प्रदर्शित करने की जरूरत है। हमें अपने परिवार के साथ-साथ समाज, और देश के लिए योगदान करना चाहिए।और एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिएं।इस अवसर पर महिला जागरूकता मिशन से जुड़ी रानी भारती,अनिता, पार्वती, कमलेश, स्वाति, सर्वेश, चमनों देवी, मुन्नी, समसा रविता, लीलावती, केलो सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रही।