उत्तर प्रदेशअपराध
गौ वंशों के अवशेष मिलने पर जय बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बढ़ापुर थाना अध्यक्ष को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
बिजनौर – ( बढ़ापुर ) प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर दम्मी उर्फ नकीपुर गौशाला में 12/12/24 को गौवंशो के अवशेष मिलने से प्रशासन मैं हड़कंप मच गया था। पूर्व में इस्माइल पुर दमी गौशाला की बहुत वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विसय बनी हुई है।जय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को 03 माह पूर्व इस गौशाला का विषय प्रकाश में लाया था। उसके बाद भी इस्माइल पुर दमी गौ शाला गौ वंशों के अवशेष मिलने पर जय बजरंगदल कार्यकर्ताओं रुद्राक्ष वशिष्ठ व रोहित खुराना ने गौशाला कमेटी पर गौकशी व पशु क्रूरता का आरोप लगाते हुए बढ़ापुर थाना अध्यक्ष को तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।