वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नजीबाबाद होने पर लोगो में खुशी।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नजीबाबाद होने पर व्यापारियों ने खुशी देते इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हरिद्वार मार्ग स्थित रमेश चंद परिसर में उपस्थित हुए व्यापारी वर्ग ने देहरादून से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज होने पर खुशी जाहिर की है उन्होने कहा कि उत्तरांचल के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करते है जिनकी वजह से उक्त ट्रेन का स्टॉपेज मिला है इससे व्यापारी वर्ग को भी फायदा होगा तथा शहर को एक अलग पहचान मिलेगी इस अवसर पर समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में काम करने तथा वंदे भारत ट्रेन के लिए पत्राचार करने के लिए आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन कमेटी सदस्य राहुल जैन,यदू ऐरन, कपिल गर्ग, हरिश शर्मा ,राजेन्द्र कश्यप, गौरव कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।