गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने ले ली युवक की जान।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) ग्राम हुसैनपुर का रहने वाला अनुज कुमार उम्र करीब 32 वर्ष अपने घर से नजीबाबाद की ओर जा रहा था, जोकि जलालाबाद पेट्रोल पंप के पास अचानक गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक जिसका गाड़ी संख्या यू पी बीस टी 4824 है, से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि काफी दूर तक ट्रक के नीचे आने के बाद युवक का बुरी तरह कुचलकर बुरा हाल हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल छा गया तथा हजारों आंखें नम हो गई। उधर मौके पर परिवार वालों ने रोड पर शांतिपूर्ण तरीके से रोड बंद का ऐलान कर दिया एवं एसडीएम नजीबाबाद को अपनी मांगे रखी, जिस पर एसडीएम नजीबाबाद ने परिवार वालों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा तथा उनसे रोड जाम खोलने का आग्रह किया। फिलहाल युवक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।