उत्तराखंड
Trending

नशा तस्करों की सम्पत्ति मुकदमों में अटैच करने के दिए आदेश

  • थाने व चौकी स्तर में फरियादियों की सुनवाई ने होने पर डीआईजी खफा
  • नगन्याल ने ली जनपद देहरादून की अपराध समीक्षा बैठक

देहरादून। थानों में फरियादियों की सुनवाई ने होने पर डीआइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने चोकी व थाना स्तर के पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उच्चाधिकारियों के पास शिकायतकर्ता पहुंचे तो शिकायतकर्ताओं की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। डीआईजी ने देहरादून जनपद की अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि प्रायः देखने में आता है कि फरियादियों को अपने शिकायत के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के पास जाना पडता है। उन्होंने आदेश दिया कि कोई भी जनशिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता के आधार पर उसे थाना व चौकी स्तर से ही उसका समाधान कर लिया जाये। जनपद प्रभारी व क्षेत्रधिकारी समय-समय पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों के निस्तारण का पर्यवेक्षण करें। उहोंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में ऐसी पारदर्शिता होनी चाहिये जिससे आम जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। डीआईजी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय एंव रेन्ज स्तर पर अपराधियों व अपराधों के विरूद्व जो भी अभियान प्रचलित है उनमें प्रभावी कार्रवाई के साथ ही लापरवाही बरतने वाले का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये। लम्बित मुकदमों का त्वरित निस्तारण करें एंव जो मुकदमों में सबसे पुराने लम्बित हैं उनका विधिक निस्तारण प्राथमिकता से करें। वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाये एंव जिन वांछितों पर ईनाम घोषित नहीं कराया गया है उन पर ईनाम घोषित किये जाने की कार्रवाई की जाए। नशीले पदार्थाे की तस्करी एंव अन्य गम्भीर अपराधों में सलिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनकी अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया जाए। अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोण्डे, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राईम मिथलेश, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button