देहरादूनउत्तराखंड

हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात

हरिद्वार । राजाजी नेशनल पार्क से सटे हरिद्वार जिले के कई क्षेत्र इन दिनों हाथियों के आतंक से दशहत में हैं। आए दिन हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंचे रहे हैं और लोगों के डर को बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला ग्राम गाडोवाली का है। यहां हाथियों का झुंड दिन के समय खेतों और घरों के आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। हाथियों की सूचना वन विभाग को दी गई। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग हाथियों को बाहर खदेड़ने में कामयाब रहा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जंगली जानवरों का गांव में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का आतंक पूरे गाडोवाली गांव में देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अब हाथी रात के अलावा दिन में भी पहुंच रहे हैं। हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा गांव में लगातार क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं। जैसे ही हाथियों का गांव की ओर आना होता है, क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का काम करती है। शनिवार को जिस समय हाथियों का झुंड गांव में घुसा, तुरंत वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। वन विभाग द्वारा कई बार गांव वालों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है, ताकि गांव में होने वाली खेती में बदलाव किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button