दिव्यांगो एवं असहाय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं “आर्य सुगंध संस्थान” मुस्सेपुर का आश्रम।
बिजनौर – ( मंडावली ) दिव्यांगो और असहाय लोगों के लिए समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाना आसान काम नहीं होता हैं । पर यह काम “आर्य सुगंध संस्थान” मुस्सेपुर के आश्रम में बीते कई वर्षो से किया जा रहा है। इसमें रहने वाला हर दिव्यांग किसी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं । वह अपने शरीर से भले ही अपंग हो पर ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में किसी से कम नहीं। यहां कोई बोल नहीं पाता , कोई सुन नहीं पाता, कोई चल नहीं पाता। किसी का इस दुनिया में कोई नहीं है। जिनका पिछले काफ़ी वर्षो से “आर्य सुगंध संस्थान” मुस्सेपुर की प्रबंधिका कमलेश आर्य के द्वारा पुरा ख्याल रक्खा जाता रहा है। “आर्य सुगंध संस्थान” द्वारा पर समय – समय पर अनेकों कार्यक्रम कराए जाते है जिनका यहां रह रहे बच्चो के स्वास्थ्य, बौद्धिक विकास पर पूरा असर होता है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 11/11/2024 को “आर्य सुगंध संस्थान” मुस्सेपुर की प्रबंधिका कमलेश आर्य के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों , अनाथ बच्चों एवं वृद्धो के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम डॉक्टर चरचील राजपूत के द्वारा किया गया। जिसमें उनके साथी डॉक्टर अनुराग , डॉक्टर परितोष ने अनाथ दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धो का चेकअप कर दवाइयां वितरण की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गरिमा आर्य , उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रजनी शर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए प्रबंधिका कमलेश आर्य ने डॉक्टर चरचील राजपूत एवं उनके समस्त स्टाफ का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।