- पर्यटन मंत्री ने लोनिवि के अभियंताओं को लगाई जमकर फटकार
- तीन दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है। यहां पहुंचकर सबसे पहले सतपाल महाराज सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पर्यटन मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लोनिवि और लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अभियंताओं पर भड़क उठे और जनता के सामने अभियंताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी और गुप्तकाशी से कालीमठ लिंक मार्ग की हालात बद से बदतर बनी हुई है। कालीमठ पहुंचने तक उन्हें जगह-जगह गडढक्के और मलबा पड़ा दिखा, जिस कारण उन्हें आवागमन में भारी दिक्कते हुई। उन्होंने कहा कि जब लोग सफर करते हैं और गडढे आने पर झटका खाते हैं तो उन्हें गाली देते हैं। सरकार की ओर 14 नवंबर तक प्रदेश को गड़्ड़ा मुक्त़ का संकल्प लिया गया था, लेकिन अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा मुख्यमंत्री, काबीना मंत्री और विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि जनता उन्हें गाली दे रही है कि जो वायदे किये हैं उन्हें समय पर पूरा करो। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जनता के बीच अभियंताओं को जमकर लताड़ लगाई। महाराज ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं व जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रही है, लेकिन सड़कों पर गîक्के नहीं भरे हुए हैं। मंत्री ने तत्काल ग्डढों को भरने के निर्देश दिए। बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुप्तकाशी में आयोजित दैवीय आपदा सहायता छात्रावास के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया, जबकि आज मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। साथ ही जनपद के विभिन्न विकास योजनाओं का भी शिलान्यास भी करेंगे।