उत्तर प्रदेशसामाजिक
मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित सर्वेक्षण समिति व निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी।
बिजनौर – विकास भवन सभागार बिजनौर में मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित सर्वेक्षण समिति व निगरानी समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अस्वच्छ शौचालयों के सर्वेक्षण, मलिन बस्तियों में रह रहे व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक बस्ती में कैम्प लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।