भाद्रपद पूर्णिमा के मंगल अवसर पर महामंगल सूत विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भाद्रपद पूर्णिमा के मंगल अवसर पर सत्य विहार कॉलोनी नजीबाबाद स्थित डॉ सहदेव के निवास पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में भाद्रपद पूर्णिमा के मंगल अवसर पर महामंगल सूत विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध भिक्षु अक्षयदीप द्धारा भगवान बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर त्रिशरण पंचशील के साथ बुद्ध वंदना,धम्म वंदना, संघ वंदना करके किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सहदेव ने की तथा संचालन बौद्धाचार्य मामराज सिंह ने किया ।इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बौद्धाचार्य एवं केंद्रीय शिक्षक राकेश मोहन भारती ने कहा कि उचित स्थान पर निवास करना, कुशल कर्मों का संचय करना , माता-पिता की सेवा करना, पुत्र ,पुत्री और पत्नी का पालन पोषण करना, मूर्ख लोगों की संगति न करना, बुद्धिमान लोगों की संगति करना तथा पूजनीयों की सेवा/पूजा करना उत्तम मंगल है।इस अवसर पर डीएमआर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आर के सागर, बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बौद्ध, समय सिंह बौद्ध , राजकुमार सहारनपुर आदि ने महामंगल सूत विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।इस मंगल अफसर पर केवल सिंह, पत्रकार नरेंद्र सिंह, हर गोविंद सिंह, मास्टर योगेंद्र सिंह, मास्टर विमल कुमार , रघुवीर सिंह , प्रधानाचार्य वीर सिंह, धर्मवीर सिंह, सूरजपाल सिंह, रेणु देवी, सुनीता देवी, सुमन, विदेश देवी, अलका रानी ,आकांक्षा गौतम, मधु ,शोभा, सुषमा, दीपक हसनपुर, मुन्नू नौगांव, लोकेश कुमार, अर्चना ,पवन कुमार ,भीम सिंह, जानकी सहित अनेक उपासक, उपासिकाओं उपस्थिति रहें।