उत्तर प्रदेशसामाजिक

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की मीटिंग हुई।

बिजनौर – मा0राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौषल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी की मीटिंग में जिले के विकास कार्यों, कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिले में विकास निर्माण परियोजनाओं तथा शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि विकास से संबंधित सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करें तथा जो परियोजनाएं एवं निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उनको भी निर्धारित समय में पूर्ण करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं अथवा शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। व्यापार मंडल के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए उनके द्वारा उठाई गई शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बलवती बनाए रखने के लिए पूर्ण सजगता और तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और महिला उत्पीड़न के मामलों की पूर्ण निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तदोपरान्त मा0 राज्य मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित नवनियुक्त 04 अवर अभियंताओं को नियुक्त पत्र भी प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button