जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी उपस्थित रहें। समीक्षा बैठक में सभी एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि डाटा फीडिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा वास्तविक डाटा फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। सबसेंटर्स पर बैठने वाली एवं न बैठने वाली सभी एएनएम की सूची बनाई जाए तथा जिन आशाओं द्वारा तीन या उससे कम डिलीवरी कराई गई हैं उनको चेतावनी जारी करना की जायें। स्वास्थ्य केन्द्र किरतपुर में संविदा पर तैनात नेत्र चिकित्सक द्वारा काफी समय से अनुपस्थिति संज्ञानित होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं। समीक्षा करते समय संज्ञान में आया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात डीएचओ को प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि का प्रयोग नहीं किया गया है, जो अनुचित है। अच्छा कार्य करने वाले डीएचओ को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायें। स्वास्थ्य केन्द्र नहटौर एवं बिजनौर अरबन क्षेत्र में परिवार नियोजन कैम्पों के आयोजन के बावजूद बहुत कम केस कराया जाना प्रकाश में आने पर संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के सापेक्ष परिवार नियोजन कार्य में प्रगति लाएं। जनपद में जो भी पंजीकृत अस्पताल संचालित हैं, उनकी जांच करें और वहां कराए जाने वाले प्रसव की जानकारी भी प्राप्त करें, यदि उक्त कार्य में किसी आशा की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो उस पर कार्यवाही की जायें। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ एन्टी स्नेक के इंजेक्शन की उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी का भुगतान की समीक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति समीक्षा पर तेजी लाने एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य विभाग को एक्टिवेट करने व स्वास्थ्य संकेतकों में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधित को दिये गये।