मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं , लेखपाल के मैसेज से मच गया हड़कंप।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) लेखपाल चंद्रप्रकाश ने राजस्व निरीक्षक पर एक जांच रिपोर्ट के नाम पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही लेखपाल संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाल दिया कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, इसके लिए एसडीएम और राजस्व निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। इसके वायरल होते ही हड़कंप मच गया। अब लेखपाल को समझाने का प्रयास चल रहा है।लेखपाल संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में श्यामीवाला में तैनात लेखपाल चंद्र प्रकाश का आरोप है कि बिजनौर तैनाती के दौरान उसके खिलाफ किसी ने आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाया था। इसकी जांच 2019 में की गई थी। उसे परेशान करने की नीयत से जांच दोबारा शुरू कराई गई है।यह भी आरोप है कि राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह द्वारा जांच उसके पक्ष में कराने के नाम पर दो लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। वह मानसिक रूप से तनाव में है। आत्महत्या के संबंध में उसका संदेश वायरल होते ही लेखपाल संघ में हड़कंप मच गया।संघ के सचिव गौरव कुमार, सुभाष, मनमोहन, मनोज, सचिन शर्मा, आलोक यादव आदि लेखपाल चंद्र प्रकाश के आवास पर पहुंचे और उसे समझाया।फैसले से तनाव में है परिवार लेखपाल चंद्र प्रकाश द्वारा आत्महत्या करने का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने से परिजन तनाव में हैं। लेखपाल की पत्नी और पुत्र समझाने में जुटे हैं। लेखपाल का कहना है कि वह राजस्व निरीक्षक से परेशान आ चुका है और अपने फैसले पर अडिग है। लेखपाल के आरोप को निराधार बताया। तीन दिन से जांच के संबंध में लेखपाल को बुलाया जा रहा है। आश्वासन के बावजूद वह नहीं पहुंचा। – मुकेश सिंह, राजस्व निरीक्षक