जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में बाल विकास पुष्टाहार के सभी इंडिकेटरों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चांे का पोषाहार का वितरण समय से शत्-प्रतिशत कराये जाने, 0-5 वर्ष तक के बच्चों की लम्बाई व वजन का कार्य निर्धारित समय से कराये जाने व इसकी फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर शत्-प्रतिशत करने, पोषण टैªकर पर लाभार्थियों के आधार एवं वेरिफिकेशन करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस पर महिलाओं, बच्चों की जांच, टीकाकरण का कार्य संवेदनशीलता के साथ किये जाने, कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सभी सुविधाएं मुहैया कराकर कुपोषण मुक्त कराये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में इको फ्रेंडली बेबी शौचालय बनाये जाने व इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिक-से-अधिक बच्चों को बुलाकर उनका वज़न व लम्बाई कर सैम और मैम बच्चों को चिन्हित कर उन्हें अधिक पुष्टाहार वितरित करना सुनिश्चित करें।