उत्तर प्रदेशसामाजिक

मोटा महादेव मंदिर की विद्युत आपूर्ति हेतु लगवाया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर।

बिजनौर – ( मंडावली ) नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर स्थित करोड़ों नागरिकों की आस्था के प्रतीक स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर पर लाखों शिव भक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से कांवर लाते हैं और यहां जल चढ़ाते हैं भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं मोटा महादेव मंदिर पर शिव भक्तों के स्नान साफ-सफाई हेतु सबमर्सिबल पंप चलाने के लिए बिजली के पर्याप्त वोल्टेज नहीं आ रहे थे जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी पंडित शशि नाथ जी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नगीना लोकसभा विधायक ओम कुमार सिंह को दी जिस पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुधीर भुईयार के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति आर्य वीरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री बलराज त्यागी, अरविंद विश्वकर्मा, एडवोकेट संदीप कुमार, शोभित चौधरी, रणबीर सिंह निराला, चौधरी योगेंद्र सिंह, दीपक वाल्मीकि, लोकेंद्र सिंह, आशु अग्रवाल, नमन गुप्ता, राजकुमार पूर्व प्रधान, आदि उपखंड अधिकारी तृतीय भूपेंद्र सिंह से मिले उनके द्वारा टालमटोल की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ाई से आज ही ट्रांसफार्मर लगाने को कहा जिस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग पर 24 घंटे के अंदर मोटा महादेव मंदिर पर ट्रांसफार्मर लगाया गया ट्रांसफार्मर के लगने से मंदिर परिसर में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो गई शिव भक्तों ने मंदिर के अधिकारी एवं इस व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भाजपा पदाधिकारी का आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button