अरविंद सालवान बने अध्यक्ष।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के लिए अपना अध्यक्ष चुना जिसमें अरविंद सालवान को अध्यक्ष चुना गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के अंदर समस्त सफाई कर्मचारी भारी संख्या में पहुंचे और बड़ी धूमधाम के साथ अरविंद सालवान को अपना अध्यक्ष बना दिया गया और प्रभात गोडियाल को महामंत्री बनाया गया उपाध्यक्ष हरि ओम उप मंत्री जॉनी प्रचार मंत्री गोविंद संगठन मंत्री रोहित कुमार उप संगठन मंत्री साकिर खा उप प्रचार मंत्री बलेश को कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को संरक्षक त्रिलोक को बना दिया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे और अपने अध्यक्ष और अपने पदाधिकारी को फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया इस शुभ अवसर पर वाल्मीकि समाज के बड़े बुजुर्ग भी अरविंद सालवान को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे अरविंद सालवान ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि किसी भी कर्मचारी के साथ बुरा नहीं होगा जब तक मैं आप लोगों के साथ हूं और जो भी कर्मचारियों के नाम पे भ्रष्टाचार करेगा उसे बक्सा नहीं जाएगा और आगे उन्होंने कहा जो कर्मचारी का हक है वह उन्हें हर हालत में मिलेगा और कोई भी सफाई कर्मचारी यह ना समझे कि कोई उनकी मदद के लिए नहीं है मैं हर वक्त सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के लिए खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा चाहे दिन हो चाहे रात इस अवसर पर महामंत्री प्रभात गोडियाल कहां की मैं अपने सफाई कर्मियों के लिए हर तरह से हर वक्त उनके साथ खड़ा हूं मेरी कहीं भी आवश्यकता पड़ती है तो मैं तैयार हूं लेकिन कोई भी सफाई कर्मचारी कोई ऐसी गलती ना करें जिससे मुझे निचा देखना पड़े सफाई कर्मचारियों के लिए यदि कोई समस्या है तो वह मुझे अवगत कराए अनिल सिसोदिया ने बोला मैं पहले से ही अपने भाइयों के साथ हूं और रहूंगा उपाध्यक्ष हरि ओम ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा सफाई कर्मचारियों की सभी समस्या धीरे-धीरे हल कर दी जाएगी और सभी सफाई कर्मचारियों ने अपने नए अध्यक्ष का फूल माला और पगड़ी पहन कर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर समस्त वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।