उत्तर प्रदेशसामाजिक
तहसील चान्दपुर में राजस्व वादों की समीक्षा की गयी।
बिजनौर – ( चांदपुर ) तहसील चान्दपुर में राजस्व वादों की समीक्षा की गयी, जिसमें उपजिलाधिकारी चान्दपुर, तहसीलदार चान्दपुर, नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी लम्बित राजस्व वादों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि लम्बित राजस्व वादों में छोटी-छोटी तिथियाँ लगाकर गुणदोष के आधार पर वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें अनावश्यक रूप से वादों को लम्बित न रखा जायें।