उत्तर प्रदेशअपराध
दबंग व्यक्तियो ने युवक को मारी गोली।
बिजनौर – ( धामपुर ) ग्राम मटोरा मान से धामपुर के सुमंगलम मंडप में आई बारात में डांस करने को लेकर हुए मामूली विवाद में इतना तूल पकड़ा कि दूल्हे के भाई को गांव के ही दबंग लोगों ने जान से मारने की धमकी दे डाली वही जब समय सुबह करीब 3 बजे दूल्हे का भाई गांव पहुंचा तो पहले से ही डांस करने में हुई बोलचाल से झगड़ा करने वाले लोग पहले से ही घात लगाकर बैठे चार लोगों में से एक युवक ने दूल्हे के भाई पर फायर झोंक दिया और कई राउंड फायर भी की जिससे गांव में दहशत फैल गई दूल्हे के भाई को धामपुर सीएससी लाया गया दूल्हे के भाई के पैर में गोली फसी होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।