गौचर / चमोली। बिकास खंड थराली के ग्वालदम मे NRLM के अंतर्गत SHG एवं स्थानीय कृषको द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार देने के लिए संडे मार्केट का सिलसिला प्रारम्भ किया गया।
संडे मार्केट को लेकर सभी स्थानीय समूहों, कस्तूकारों व कृषको में भारी बारिश के बाद भी जबरदस्त उत्साह व ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय सब्जिया, लोकल पनीर, दाले, जूस, अचार, हाथ से बने टोपी, मौफलर, स्वेटर आदि सामान लोगो ने खूब खरीदा। SHG व काशतकरो के चेहरे की खुशियाँ आनंद की अनुभूति दर्शा रही थी। इस प्रयास की सभी जनप्रतिनिधि व SHG द्वारा सराहना की गयी। इस कार्यक्रम मे सम्पूर्ण बिकास खंड का स्टॉफ का सहयोग रहा।