ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन किये जाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट बिजनौर में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन किये जाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा गूगल मीट के माध्यम से व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रदेश में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाएगी, जिसके तहत कार्यालय के सभी पत्र, पत्रावली एवं फाईलों आदि का डिजिटलाईजेशन किया जाएगा। इस प्रणाली से विभागीय रिकार्ड सुरक्षित रहेगा तथा फाइल को बनाना तथा आवश्यक पत्रों को पेपर लेस तरीके से एक पटल से दूसरी पटल एवं एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी को भेजने में सुविधा होगी। इससे न केवल कार्य करने में सुगमता आयेगी बल्कि डिजीटलाइजड रिकार्ड को सुरक्षित करने में भी मदद मिलेगी। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को ई-ऑफिस में कार्य करने व प्रशिक्षण के दौरान सभी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि ई-ऑफिस के संचालन में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर कार्यालयों के अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-ऑफिस के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं ई-ऑफिस के संचालन संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।