अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स वसूले जाने की शिकायत राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को की गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मेरठ….पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और अभी यह राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह स्वाहेडी आदि में अधूरा पड़ा हुआ है एक चरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है दूसरे चरण में बहसूमा से बिजनौर तक निर्माण होना अभी बाकी है। दूसरे चरण में बिजनौर बाईपास का भी निर्माण होगा।जिस कारण आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी बीच 2 जुलाई 2024 से भनेडा और बहसूमा में टोल टैक्स लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जोकि गलत है कई स्थानो पर एनएच के द्वारा कार्य को पूरा नहीं किया गया है अधूरे कार्य के बीच टोल टैक्स लागू करना सही नहीं है ।आरटीआई कार्यकर्ता ने अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स बसूली पर रोक लगाएं जाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की है।