हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 60 श्रद्धालुओं की मौत
हाथरस/एटाः उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में मंगलवार को थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रतिभान पुर के फुलराई गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त हो जाने के भीड़ बाहर निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। इस भगदड़ में 100 श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है। हादसे के बाद सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है। वहीं, घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश हैं। वहीं, कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं।