खेल
भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया
जसप्रीत बुमराह ने झटके 3 विकेटे
न्यूयॉर्क । भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की 42 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को 120 रन का छोटा टारगेट दिया। लेकिन, पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 113 रन ही बना पाई। भारत ने यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (31) टॉप स्कोर रहे। इमाद वसीम ने भी 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।