हम नगीना लोकसभा सहित बिजनौर की दोनों सीटों पर प्रचंड जीत हासिल कर रहे हैं – रितेश सैन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भाजपा पिछड़ा वर्ग कि सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सैन ने कहा कि हम नगीना लोकसभा सहित बिजनौर की दोनों सीटों पर प्रचंड जीत हासिल कर रहे हैं और दोनों प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं प्रथम चरण में 19 में को हुए चुनाव में नगीना से भाई ओम कुमार और बिजनौर से चंदन चौहान रिकॉर्ड मतों से जीतकर संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे और नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे रितेश सैन कहा कि भाजपा हर वर्ग का सम्मान करती है हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करती है इसी का परिणाम है कि चाहे वह दलित हो पिछड़ा हो स्वर्ण हो या अल्पसंख्यक हो हमें सभी का सम्मान मिला है और सभी ने भाजपा को बढ़-चढ़कर वोट देने का कार्य कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का कार्य किया है सभी वर्गों के लोगों में आज यही बात प्रचलित हो रही है कि आज राष्ट्र विश्व गुरु बनने की दिशा में जा रहा है इसका सारा श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है नरेंद्र मोदी जी को पूरे विश्व ने अपना नेता मान लिया है और आने वाले समय में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बजने वाला है अबकी बार 400 पर का जो नारा दिया गया है वह किसी पार्टी का या किसी नेता का नहीं बल्कि वह जनता का नारा है और नारा नहीं है संकल्प बन चुका है।