
• शिविर में 50 यूनिट से अधिक किया गया रक्त दान
देहरादून/ बता दे कि रविवार को हरिद्वार बाईपास देहरादून स्थित सरस्वती विहार ई ब्लॉक में श्योरटेस्ट पैथ लैब्स के एक और कलैक्शन सेंटर के उद्घाटन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा अहम सहयोग किया गया तथा इसमें श्योरटेस्ट पैथ लैब्स के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। लैब हेड डॉ. गौतम भाटिया ने भी रक्त दान किया और सरस्वती विहार आवासीय लोग भी उत्सुकता के साथ रक्तदान शिविर का हिस्सा बने l
श्योरटेस्ट पैथ लैब्स ने लोगो को घर बैठे या घर के सामने अपना चेकअप करवाने की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है जिससे लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल और भी अच्छे से रख सकेंगे।
शिविर में उपस्थित सेंटर कार्य प्रभारी महेश कुमार राय ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम 6 महीने में एक बार अपने शरीर का बेसिक स्क्रीन चेकअप जरूर करवाना चाहिए जिससे अप्रत्याशित बिमारियां होने की संभावना कम रहती है। स्वास्थ्य जांच के आधार पर डॉक्टर द्वारा मरीज को खान पान और जीवन शैली में बदलाव करने की सलाह दी जाती है, जो कि उन्हें स्वस्थ रहने में काफी मददगार साबित होती है।