कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्यान्न की सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था संबंधी जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित हुई।
बिजनौर – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्यान्न की सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था संबंधी जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि विदुर ब्रांड के अन्तर्गत महिला समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं को घर-घर पहुंचाने के लिए सहयोग करना सुनिश्चित करें जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर के उत्पादांे को प्रोत्साहित करने में सभी अधिकारी अपने स्तर से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अंतर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं का दिन-प्रतिदिन निराकरण कराते हुए योजना को सही क्रियान्वित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जिलें में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली आदि समस्याओं के सम्बन्ध समाधान बताते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोटेदार तक पर्याप्त मात्रा में राशन पहुंचे। उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद्यान्न का उठान समय से हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों का सहयोग प्राप्त करते हुए शहर एवं ग्राम वार राशन कार्ड का एक माह के अन्तर्गत सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक दशा में लाभार्थियों को शत-प्रतिशत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण कराया तथा उक्त व्यवस्था में जहाँ भी कमियाँ हो उसे खत्म किया जाये तथा विसंगतियों को दूर किया जाये ताकि शासन की मंशानुरूप पारदर्शी वितरण व्यवस्था को सुदृढता पूर्वक लागू किया जा सकें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।