उत्तर प्रदेशव्यापार
नई शॉप दानिश किड्स रेडीमेड गारमेंट्स का फीता काटकर शुभारंभ किया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ ने शुक्रवार को सुबह नगर के मीना बाजार में कांग्रेस नेता रईस कुरैशी के बेटे की नई शॉप दानिश किड्स रेडीमेड गारमेंट्स का फीता काटकर शुभारंभ किया। कपिल सर्राफ व सभी लोगों ने रईस कुरैशी व उनके बेटे मौ. दानिश को नई शॉप की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर सलाहुद्दीन सैफी, एम. अकरम खां, हाजी हनीफ सिद्दीकी, सिराजुद्दीन खां, वसीम अख्तर, अमजद सिद्दीकी, नदीम फारूकी, शारिब अंसारी, शराफत चौधरी, असगर कुरैशी, कारी नौशाद, नईमुल अख्तर आदि मौजूद रहे।