ग्रामीण क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिक और मातृशक्ति की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) जय गुरुदेव भाजपा कार्यालय पर उपस्थित रहकर ग्रामीण क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिक और मातृशक्ति की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया और संबंधित अधिकारीयों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया।भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल,एडीओ पंचायत शर्मा जी व XEN PWD एसके सारस्वत से उनके कार्यालय में मिला और ग्रामीण क्षेत्र की टूटी सड़कों के बारे में अवगत करा कर शीघ्र बनवाने के लिए सुझाव दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व जिला महामंत्री चौधरी विक्रम सिंह खोबे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष किमो संकोच कुमार, भाजपा बूथ अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सुनील कुमार शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता सुरेशपाल, छुट्टन मियां, यूनुस अहमद,सरोज देवी व नरेन्द्र सिंह आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।