भगवान पर अभद्र टिप्पणी व ग़लत शिक्षा देने वाले टीचर को हो जेल-: रोहित ख़ुराना।
बिजनौर – ( नगीना ) सेंट मेरिस स्कूल मैं हिस्ट्री टीचर ने बच्चो को भगवान श्री राम उनके छोटे भाई लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी को अभद्र रूप से बोलते हुए शिक्षा दे रहा था जिसके विरोध मैं बच्चो ने फादर को लिखत रूप मैं शिकायत पत्र बच्चो ने दिया फादर ने भी उस शिकायत पत्र पर कोई कारवाही ना करने पर जय बजरंगदल के रोहित ख़ुराना द्वारा क्षेत्रअधिकारी और उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया और टीचर को 24 घंटे के अंदर अंदर धार्मिक भावनाय आहत करने और बच्चो का ब्रेन वाश करने जैसे संबंधित धराओ मैं चलान कर जेल भेजा जाना चाइए इस प्रकरण मैं पुलिस क्षेत्रअधिकारी को 24 घंटे का समय संगठन द्वारा दिया जाता है अत: संतुष्टिकरण कार्यवाही ना होने पर संगठन द्वारा स्कूल के बाहर गेट पर धरना दिया जाएगा शैलेंद्र गहलोत ,,उज्ज्वल चौहान नगर अध्यक्ष जय बजरंगदल ,,राघव चौधरी तनीशबिश्नोई ज़िला प्रभारी ,,दीपांशु राजपूत,,मनोज टंडन ,,,कुणाल मल्होत्रा,,गर्वित चौधरी ,,प्रदीप गर्ग,,राहुल सैनी ,,अतुल कुमार,,करन शर्मा,, 2 दर्जन से अधिक हिन्दु समाज के लोग उपस्थित रहे।