चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, समस्त चकबन्दी अधिकारी, समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारी सहित चकबन्दी विभाग के समस्त लेखपाल/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में चकबन्दी प्रक्रियाओं के अन्तर्गत प्रचलित ग्रामों की धारावार समीक्षा की गयी, जिसमें कस्बा-बिजनौर, हल्दौर एवं झालू के कार्य हेतु पृथक-पृथक सहायक चकबन्दी अधिकारी को नामित करने एवं उक्त कस्बों का कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के साथ ही उपरोक्त तीनों कस्बों के सम्बन्ध में ग्राम सभा एवं सार्वजनिक प्रयोजन से सम्बन्धित भूमियों का मिलान खतौनी सन् 1359 फसली एवं पिछले बन्दोबस्त से करने, उक्त के अतिरिक्त अवशेष ग्रामों के कार्य को सम्पादित करने हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारियों को आनुपातिक रूप से ग्रामवार कार्य विभाजन करने, ग्राम सभा की भूमियों के सम्बन्ध में कोई भी क्षति कारित किये जाने सम्बन्धी न्यायिक आदेशों को वरिष्ठ चकबन्दी न्यायालयों अथवा सक्षम न्यायालयों से अपास्त प्रस्ताव/आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन आपत्तियों, अपीलों तथा निगरानियों को गुण दोष पर एवं निर्धारित मानक के अनुसार निस्तारण करने व माननीय मुख्यमंत्री जी, शासन, मण्डलायुक्त एवं वरिश्ठ अधिकारियों से प्राप्त परिवादों का गुणवत्तपरक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।