बीटेक Student ने की आत्महत्या
परिजन बोले- मानसिक तनाव में था, पूछने पर कुछ बताता नहीं था
लखनऊ । महानगर एक्सटेंशन के रहने वाले बीटेक पास युवक ने आत्महत्या कर ली। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। परिजनों ने सुसाइड के पीछे का कारण मानसिक तनाव बताया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
महानगर एक्सटेंशन इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को इलाके के 29 वर्षीय विदित भार्गव को उसका छोटा भाई सुवीग्य देर रात कॉल कर रहा था। काफी देर तक कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसके पिता सुरेश और भाई दोनों विदित के कमरे पर गए। कमरा अंदर से बंद था। काफी देर देर तक खटखटाने के बावजूद जब विदित ने दरवाजा नहीं खोला तो दोनों ने धक्का देकर दरवाजे को तोड़ दिया।
कमरे में विदित की लाश पड़ी हुई थी। यह देखते ही दोनों चिल्लाने लगे। दोनों विदित को लेकर विवेकानंद अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने भी विदित को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने खुद को किसी परेशानी में होने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।